Dark Mode
  • Saturday, 21 September 2024
दिव्यांजनों एवं Senior Citizens को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के वितरित के लिए किया गया शिविर का आयोजन

दिव्यांजनों एवं Senior Citizens को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के वितरित के लिए किया गया शिविर का आयोजन

 

नि:शक्तजनों की सेवा करना पुण्य और परमार्थ का कार्य है - मंत्री श्री कुशवाह

ग्वालियर/ नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड विजयपुर इकाई जिला गुना के कॉर्पोरेट सामजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के लिए आज वितरण शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) व जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गुना द्वारा किया गया। अंबेडकर भवन, एनएफएल-विजयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण व उद्यानकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा भागीदारी की गई।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि एनएफएल परिसर में आज आयोजित दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए एनएफएल एवं एलिम्को की पूरी टीम को बधाई। आज उपस्थित हमारे ऐसे भाई, बहन जो शारीरिक रूप से कही न कही अक्षम है, उनकी सेवा के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विशेष रूप से हमारे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि हमारे केंद्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र सिंह जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के सानिध्य में पूरे प्रदेश में इस तरह के अभियान जिला व तहसील स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं।

जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें शिविरों के माध्यम से चिन्हित किया गया था, उन्हें आज सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए जा रहे हैं, मैं उन सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। एनएफएल विजयपुर की इकाई द्वारा अपनी सीएसआर मद से आज 312 हितग्राहियों को 1452 सहायक कृत्रिम उपकरण 43.76 लाख के वितरित किए गए हैं। इस कार्य के लिए मैं एनएफएल विजयपुर की टीम, जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण विभाग को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि नि:शक्तजनों की सेवा करना पुण्य और परमार्थ का कार्य है। नि:शक्तजनों की मदद के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं काम कर रही हैं। हमारी बहुत सी सामाजिक संस्थाएं नशा मुक्ति के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। नशा एक अभिशाप है जो पूरे परिवार व समाज को बर्बाद कर देता है। आज जिन चिन्हित हितग्राहियों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं इनकी सहायता से उनका जीवन बेहतर होगा। हमारे नि:शक्त भाई, बहनों में अनेक प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अनेक क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर देश की पहचान बनाई है। हाल ही में ओलंपिक खेलों में दिव्यांगजनो ने मेडल प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया है। आप सभी में ईश्वर ने विशेष प्रतिभा दी है। आप आगे बढ़ें, आपके साथ हमेशा सरकार और समाज खड़ी है।

आज कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़ सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सेन सहित विजय बांगर इकाई प्रमुख एन.एफ.एल., जे रमेश कार्यकारी निदेशक वित्त एवं लेखा, देवेन्द्र सिंह तोमर अध्यक्ष सी एस आर समिति, विक्रम रावत मुख्य प्रबंधक कारपोरेट संचार द्वारा मंच संचालन, राकेश गंडोत्रा, महा प्रबंधक ओ एन एम, संदीप के संगल महाप्रबंधक उत्पादन, यूनियन के उपाध्यक्ष, ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष, एससी एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं हितग्राहीगण उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!