Rahul Gandhi के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की महिला कांग्रेस ने की मांग
राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
भोपाल/ मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल की उपस्थिति में महिला कांग्रेस की जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसाना के नेतृत्व में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने आज केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रबनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुये प्रदर्शन किया। उक्त संबंध में राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। श्रीमती कंसाना ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा श्री राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से देश के नंबर वन आतंकी बनाता और उनके विरुद्ध इनाम घोषित होना चाहिए जैसी टिप्पणी बेहद अशोभनीय और निंदनीय है। बिट्टू द्वारा यह भी कहा गया कि वह हिंदुस्तानी नहीं है, उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने, बम ब बारूद ,गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है, इतना ही नहीं दूसरे दिन को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुनाथ सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को आतंकवादी कहा जाना बेहद निंदनीय है, जिसकी प्रदेश की जनता घोर निंदा करती है। इस तरह के बयान भाजपा नेताओं द्वारा दिये जा रहे है, जिसकी देश भर में कांग्रेस ने निंदा कर जमकर प्रदर्शन किया और देश के प्रधानमंत्री से ऐसे भाजपा नेताओं पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना के नेतृत्व में आज रोशनपुरा चौराहा पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है उनकी दादी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रगों में उनका ही रक्त बह रहा है, वह सच्चे देशभक्त हैं उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग करना घोर निंदनीय और आपराधिक कृत्य है। इस तरह के अनर्गल बयानबाजी के लिए भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। ऐसी अमानवीय और अमर्यादित भाषा बोलने वाले भाजपा नेताओं पर सख्त कार्यवाही हो। प्रदेर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, लोक सभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव जी ,पार्षद अशोक मारण, राजलक्ष्मी नायक, महक राणा, शीतल मालवीय, तस्लीम लस्करी सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस नेत्रियां उपस्थित रही।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!