Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
Drug inspector ने किया मेडीकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण

Drug inspector ने किया मेडीकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण

विभिन्न दवाओं व कॉस्मैटिक के नमूने लिए

फर्मों के संचालकों को खरीदी-बिक्री का समस्त रिकॉर्ड भी किया तलब

ग्वालियर/ जिले में मेडीकल स्टोर सहित अन्य दवा एजेंसियों के भण्डारों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इस कड़ी में औषधि निरीक्षक सुश्री अनुभूति शर्मा द्वारा रविवार को सहकारी बाजार स्थित अक्षय ट्रेडर्स, गुप्ता मेडीकल एजेंसी व मनन फार्मा का औचक निरीक्षण किया गया। इन दवा दुकानों के रिकॉर्ड की जाँच के साथ-साथ दवाओं के नमूने जाँच के लिये एकत्रित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक सुश्री अनुभूति शर्मा ने दवाओं के रख-रखाव, एक्सपायरी डेट की दवाओं का प्रबंधन तथा दवाओं के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से जाँच की। उन्होंने अक्षय ट्रेडर्स के संचालक को दवाओं की खरीदी-बिक्री के समस्त रिकॉर्ड दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गुप्ता मेडीकल एजेंसी से भूख बढ़ाने वाले सीरप सिप्रो फोर्ट व शरीर में कैल्शियम की कमी दूद करने वाले महाकेल सशपेंशन के नमूने जाँच के लिए एकत्रित किए। इसी तरह मनन फार्मा से शिशुओं के लिये इस्तेमाल होने वाले मसाज ऑयल व फैशियल कॉस्मैटिक बार के सेम्पल उन्होंने लिए। साथ ही इस फर्म को खरीदी बिल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी फर्मों से लिए गए दवाओं के इन नमूनों को राज्य औषधि प्रयोगशाला भोपाल में जाँच के लिये भेजा जायेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!