Bangkok घूमने गए 6 विदेशी मेहमानों की मौत
पुलिस को शक, सभी लोगों की मौत साइनाइड से हुई
बैंकॉक। बैंकॉक घूमने गए 6 विदेशी मेहमानों की मौत हो गई। इन दोस्तों ने फाइव स्टार होटल में कमरा बुक किया था लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई। ब्लड टेस्ट रिपोर्ट ने सभी छह लोगों की मौत का राज आखिरकार सामने आ गया। थाई पुलिस ने कहा, सभी लोगों की मौत शायद साइनाइड से हुई। इन्हीं में से एक शख्स ने शायद सबको जहर दिया था। थाईलैंड की पुलिस ने कहा, इन लोगों ने जिन गिलासों से पानी पीया, उसमें साइनाइड पाया गया। इनके परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि कर्ज को लेकर इनके बीच काफी विवाद था। मरने वालों में 6 वियतनाम के रहने वाले थे, जिनके पास अमेरिकी पासपोर्ट भी था। बैंकॉक के पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल थिति सांगसावांग ने मृतकों की पहचान दो वियतनामी अमेरिकियों और चार वियतनामी नागरिकों के रूप में की। मृतकों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं थीं।
जांच टीम ने बताया कि जब इन शवों को देखा गया तो इनके मुंह से झाग निकल रहा था। इनके लिए बैंकॉक के मशहूर ग्रैंड हयात इरावन होटल में सात नाम से कई कमरे बुक किए गए थे। इनमें से कुछ लोग उस कमरे से अलग मंजिल पर रह रहे थे, जहां वे मृत पाए गए। पुलिस ने कहा, अभी हम उस सातवें शख्स की तलाश कर रहे हैं, जिसके नाम से बुकिंग की गई थी। जिस कमरे में शव मिले हैं, वहां रहने वाले लोगों ने मंगलवार को पहले ही चेक आउट कर लिया था और उनका सामान पहले ही पैक कर दिया गया था। चेकआउट की जानकारी मिलने के बाद दोपहर में जब साफ सफाई करने महिला कर्मी पहुंची, तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। पहले से जो खाना ऑर्डर किया गया था, वह यूं ही पड़ा हुआ था। उसे किसी ने छुआ तक नहीं था। हालांकि, ड्रिंक्स पी ली गई थीं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!