Adani Group ने 2023 में ईएसजी लक्ष्यों पर तेजी से किया काम
नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2023 में पर्यावरण, सामाजिक और कॉरपोरेट गवर्नेंस (ईएसजी)के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयास जारी रखे हैं। ग्रुप की एयरपोर्ट्स इकाई ने कंपनी के सभी वाहनों को डीजल से इलेक्ट्रिक वाहन में बदल दिया है। ग्रुप ने कहा कि उसने ऑपरेशनल एमिशन में 44 फीसदी की कटौती की है। अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड की सब्सिडियरी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने 30.04 फीसदी रिन्यूएबल पावर मिक्स को हासिल किया है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 27 तक रिन्यूएबल पावर खरीद का 60 फीसदी हिस्सा हासिल करना है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटप्राइजेज का फोकस नए और विविध कारोबारों को खड़ा करने पर है। कंपनी ने 2030 तक 10 करोड़ पेड़ उगाने का वादा किया है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने 2025 तक बिजली खपत में 100 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी मिक्स का लक्ष्य रखा है। इसके साथ एनर्जी इंटेंसिटी में 50 फीसदी कटौती और एमिशन इंटेंसिटी में 60 फीसदी कटौती का लक्ष्य रखा है। अदाणी टोटल गैस की रूफटॉप सोलर कैपेसिटी 870 केवी है। इसे 50 जगहों पर इंस्टॉल किया गया है। कैप्टिव सोलर प्लांट को 2024 में शुरू किया जा सकता है। कंपनी ने ईवी चार्जिंग स्टेशंस को शुरू करने के लिए अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी स्थापित किया है। अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 104 चार्जिंग पॉइंट्स शुरू किए हैं और वो 2024 तक चार हजार से ज्यादा ईवी चार्जिंग पॉइंट्स इंस्टॉल करेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!