Zohra Sehgal ने 8 साल छोटे कमलेश्वर सहगल से शादी की थी
मुंबई। करिश्मा कपूर और करीना कपूर के अलावा भी कई सगी बहनों ने बॉलीवुड में काम किया है। मलाइका अरोड़ा की तरह उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनकी तरह पॉपुलर नहीं हुईं। बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा थीं, जिन्हें अपनी बहन की लोकप्रियता और खूबसूरती से जलन होती थी। ऐसी ही थीं जोहरा सहगल जिन्होंने 8 साल छोटे कमलेश्वर सहगल से शादी की थी। वे जिंदगीभर मानती रहीं कि वे बदसूरत हैं इसलिए हमेशा खुद को आकर्षक और हसीन दिखाने की कोशिश करती रहीं। वे दूसरों का ध्यान पाने के लिए बेताब रहीं। इस मशहूर एक्ट्रेस के ठहाकों की गूंज आज भी बॉलीवुड के गलियारों को रोशन कर देती है। उन्होंने कपूर खानदान की चार पीढ़ियों के साथ काम किया और करीब 60 सालों तक एक्टिंग करती रहीं। वे खुद को बदसूरत कहती थीं, लेकिन दुनिया को सिखा गईं कि जिंदगी सिर्फ सांस लेना नहीं है इसे पूरी शिद्दत से जीना भी चाहिए। उन्हें गुजरी शताब्दी की लाडली कहा गया। उम्र भी उनकी जिंदादिली को फीका नहीं कर पाई। जोहरा सहगल ने सफलता के साथ थियेटर, फिल्म, टीवी और डांस की दुनिया में नाम कमाया।
जिस उम्र में लड़कियां शादी कर लेती हैं जोहरा ने उस उम्र में पर्दा करने से इनकार कर दिया और 1930 के शुरुआती दौर में घर बसाने के बजाय डांस के जुनून को जीने निकल पड़ीं। वे 1945 से 1959 तक पृथ्वी थियेटर में डांस डायरेक्टर रहीं जोहरा सहगल ने 1942 को अपने से 8 साल छोटे कमलेश्वर सहगल से इलाहाबाद में शादी कर ली थी। कहते हैं कि गुलाम भारत में इलाहाबाद उन कुछ जगहों में से एक था जहां हिंदू बिना धर्म बदले किसी मुस्लिम से शादी कर सकता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमलेश्वर असल में जोहरा के स्टूडेंट थे और जोहरा उन्हें हर फन में माहिर मानती थीं। इस शादी से एक्ट्रेस के दो बच्चे हुए। जोहरा सहगल ने काफी काम किया लेकिन उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिला। उन्हें मलाल था कि वे खूबसूरत नहीं हैं। उन्होंने 2018 में एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने खूब आनंद उठाया। मुझे कभी मुख्य रोल नहीं मिला क्योंकि मैं खूबसूरत नहीं थी। मैं वहां काम करती रही। मुझे जब 1962 में यूके की थियेटर स्कॉलरशिप मिल गई तो मैं चली गई और 25 सालों तक नहीं लौटी। जोहरा आखिरी दम तक एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रहीं। उन्होंने कहा था अगर मुझे कभी खराब रोल भी मिला मैंने उस पर खूब मेहनत की। जोहरा सहगल ने 14 साल थियेटर को दिए लेकिन सिर्फ 20 फिल्मों में नजर आईं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!