विनेश को संन्यास नहीं लेने के लिए समझाएंगे : महावीर फोगट
चंडीगढ़। दिग्गज पहलवान महावीर फोगट ने कहा है कि वह विनेश फोगट को स्वदेश लौटने पर संन्यास नहीं लेने के लिए मनाएंगे। महावीर फोगट विनेश के ताऊ होने के साथ ही उसके गुरु भी हैं। विनेश ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अयोग्य ठहराये जाने के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था। वहीं उनके ताऊ का कहना है कि विनेश को अभी काफी समय खेलना है। इसलिए वह अपने संन्यास का फैसला बदल ले। हम उससे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी करने को कहेंगे।
साथ ही कहा कि बजरंग पूनिया भी इस बारे में उसे समझाएंगे। उन्होंने कहा कि 2016 में वह चोटिल होने के कारण ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाई थी। इसके बाद 2020 में फेडरेशन से उसका विवाद चल रहा था। फोगाट ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचता है और जब इस तरह के हालात बन जाते हैं तो वह हताशा और गुस्से में इस तरह के फैसले ले लेता है। यह उसका तीसरा ओलंपिक था और इतना करीब पहुंचकर खाली हाथ रह जाना दिल तोड़ देता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!