जब एक ही Match में दो गेंदबाजों को मिले 6-6 विकेट
मुम्बई। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई अजीब रिकार्ड भी बनने रहे हैं। अब तक केवल एक बार ऐसा हुआ है जब दोनो ही टीमों के एक-एक गेंदबाज ने पारी में 6-6 विकेट लिए हैं। साल 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में हुए एकदिवसीय मैच में ये रिकार्ड बना था और गेंदबाज थे पॉल स्टर्लिंग ओर राशिद खान। इस मैच में आयरलैंड की ओर से स्टर्लिंग और अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने 6-6 विकेट लिए थे। तब दोनों ही टीमों ने पारियों में 300 से अधिक रन बनाये थे। वहीं एक बल्लेबाज ने शतक लगाया था जबकि एक अन्य शतक के करीब आकर भी उसे पूरा नहीं कर पाया था। इस मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से जीत मिली थी। तब इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 338 रन बनाए थे।
असगर ने 101 रन बनये थे। वहीं आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए पॉल स्टर्लिंग ने 10 ओवर्स में 55 रन देकर 6 विकेट लिए थे। स्टर्लिंग इस मैच के बाद अभी भी इतने विकेट नहीं ले पाये। इस मैच में तक आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। स्टर्लिंग ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 गेंदों पर 9 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली थी। स्टर्लिंग के आउट होने के बाद हालांकि आयरिश टीम ढ़ह गयी थी। अफगानी गेंदबाजों ने पूरी टीम को 47.3 ओवर्स में 304 रन तक समेट दिया था। तक स्पिर राशिद खान ने 43 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!