Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
फिल्में नहीं चली तो मैं पीने लगा था शराब: Bobby Deol

फिल्में नहीं चली तो मैं पीने लगा था शराब: Bobby Deol

  • मशहूर शो कॉफी विद करण में एक्टर ने किया खुलासा

मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए मशहूर शो कॉफी विद करण में एक्टर बॉबी देओल के साथ उनके भाई सनी देओल शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के उतार-चढाव को लेकर भी खुलकर बात की। बादल फेम एक्टर बॉबी देओल ने क्राइम ड्रामा वेब सीरीज आश्रम के साथ वापसी की है। अपने करियर के निचले दौर के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, मैंने हार मान ली थी, मुझे खुद पर दया आने लगी थी। मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था, मैं घर पर बैठा रहता था। मैं कोसता रहता था और कहता था, लोग मुझे क्यों नहीं ले जाते? मैं अच्छा हूं, वे मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते? मुझे लगता है कि मैं हर चीज को लेकर बहुत निगेटिव हो गया था, इतना ज्यादा कि मुझसे जरा भी पॉजिटिविटी नहीं आती थी।

मैं घर पर बैठा रहता था, मेरी पत्नी काम करती थी।अचानक मैंने अपने बेटे को कहते हुए सुना, तुम्हें पता है मां, पापा घर पर बैठे रहते हैं और तुम रोज काम पर जाती हो। इस घटना के बाद अचानक मुझे एहसास हुआ और मैंने खुद से कहा कि इस तरह नहीं चलेगा। ये चीजें रातों-रात नहीं होती हैं। मेरा भाई, मेरी मां, मेरे पिता, मेरी बहनें, वो सब हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। अजनबी फेम एक्टर ने कहा, आप हमेशा किसी का हाथ थामकर चीजें नहीं कर सकते हैं। आपको अपने कदमों पर खड़े होकर चलना पड़ता है। तभी चीजें बदलना शुरू हुईं। मैं और फोकस्ड, ज्यादा सीरियस हो गया। जब आप फोकस करते हैं तो आपको वो एनर्जी महसूस होती है। मैंने खुद से कहा कि मैं बहुत से लोगों से मिल चुका हूं। मैं सबके पास जाऊंगा और कहूंगा कि मुझे काम करना है, मुझे काम चाहिए। मैं आपके पास भी आया था, आपने अब तक मेरे साथ काम नहीं किया। कॉफी विद करण 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!