Dark Mode
आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में वोट दीजिए : Jitu Patwari

आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में वोट दीजिए : Jitu Patwari

 

भोपाल/पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे जनता उन्हें याद करे जिसमें 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष की बात कही थी, 100 स्मार्ट सिटी की बात कही थी, गंगा सफाई की बात कही थी, स्विस बैंक से काला धन लाने की बात कही गई थी, हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही गई थी, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात कही गई थी, रुपए की कीमत बढ़ने की बात कही थी एवम उस समय जो बात कही गई थी उसे याद रखिए, कोविड में परिजनों को खोने के बाद अब फिर चुनाव आ गया है तो इस बात का जवाब लीजिए कि ये वादे पूरे क्यों नहीं हुए।

पटवारी ने कहा कि भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने कहा कि संविधान बदलने के लिए भाजपा को 400 सीटें चाहिए, राजस्थान के नागौर से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी इसी तरह की बात कही। बात साफ है कि आज आरक्षण खतरे में है जनता इस पर विचार करे।

पटवारी ने कहा कि इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी पर 3 दिन पहले 307 की धारा लगाई गई, उसको डराया गया, धमकाया गया एवं रातभर उसे विभिन्न प्रकार की यातना दी गई और आज सुबह ले जाकर उसका फॉर्म वापस कराया गया तो यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप जनता को वोट के अधिकार का उपयोग नहीं करना है, मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि यदि आपको लोकतंत्र में विश्वास है तो इस तानाशाही के खिलाफ सबको खड़ा होना पड़ेगा।

पटवारी ने कहा कि आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में मत दीजिए, क्या कारण है कि आज लोकतांत्रिक मूल्यों का बलात्कार हो रहा है? श्री पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि अब आपको विचार करना है कि आपको कैसा देश बनाना है? ऐसा देश जहां विधायकों की मंडी लगती हो, ऐसा देश जहां सांसदों की खरीद फरोख्त होती हो, ऐसा देश जहां पर शासन प्रशासन का काम विभिन्न प्रकार की प्रताड़नाओं के जरिए विपक्षी पार्टी के लोगों को बीजेपी में लाना होता हो या ऐसा देश जहां आपके अधिकारों का कोई मूल्य हो, जहां सब पूरी तरह आजाद हो, इन सब बातों पर विचार करके आपको वोट करना है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!