Voice Artist विजय विक्रम सिंह को मिल रही जान से मारने की धमकियां
मुंबई। मशहूर वॉयस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह को राजत दलाल के फैंस से जान से मारने की धमकियां और ऑनलाइन गालियां मिल रही हैं। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद राजत दलाल, जो दूसरे रनर-अप रहे, के फैंस विजय विक्रम सिंह से नाराज हो गए हैं। राजत दलाल की हार के बाद उनके फैंस में निराशा का माहौल था और यही वजह है कि वे विजय विक्रम सिंह को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, विजय केवल बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स द्वारा तैयार की गई स्क्रिप्ट को दर्शकों तक पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ फैंस ने यह गलतफहमी पाल ली है कि वह बिग बॉस के जज या मेकर्स हैं। इस वजह से विजय को सोशल मीडिया पर धमकियां और अपशब्दों का सामना करना पड़ रहा है।
विजय विक्रम सिंह को सीधे सोशल मीडिया मैसेजेस और पब्लिक पोस्ट्स के जरिए गालियां दी जा रही हैं। एक फैन पेज पर लिखा गया, आपने राजत दलाल के साथ गलत किया; आपके परिवार और बच्चों को कभी खुशी नहीं मिलेगी। इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के चलते विजय ने अपनी पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब विजय को इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। दिसंबर 2024 में जब दिग्विजय राठी शो से बाहर हुए थे, तब भी विजय को इसी तरह की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। उस समय विजय ने एक वीडियो मैसेज के जरिए साफ किया था, मैं सिर्फ बिग बॉस का नैरेटर हूं। जो आवाज कंटेस्टेंट्स से बात करती है, उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। कृपया मुझे गालियां देना बंद करें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!