Dark Mode
Virat का वीर जवानों भावुक संदेश हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Virat का वीर जवानों भावुक संदेश हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में उत्सव का माहौल रहा और इस मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इस दिन वीर जवानों के साहस और बलिदान को नमन किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश साझा करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता में मुस्कुरा सकते हैं क्योंकि हमारे नायक अडिग साहस के साथ खड़े रहे। उन्होंने आगे लिखा कि हम अपने नायकों के बलिदानों को इस खुशी के स्वतंत्रता दिवस पर सलाम और सम्मान करते हैं और भारतीय होने पर गर्व है। विराट का यह संदेश देशभर के प्रशंसकों के दिल को छू गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और फिलहाल लंदन में अभ्यास कर रहे हैं। वह आईपीएल के बाद से किसी मैच में नज़र नहीं आए हैं। कोहली ने कुछ समय पहले टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं। वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान एक बार फिर भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरेंगे। इस अवसर पर अन्य खिलाड़ियों ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो पोस्ट की जिसमें दर्शक तिरंगा लहराते हुए अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। अय्यर ने इन तस्वीरों के साथ सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी सोशल मीडिया पर खास संदेश दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 401 मैचों में 953 विकेट लेने वाले कुंबले ने लिखा कि यह दिन स्वतंत्रता का जश्न मनाने और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों पर विचार करने का है। उन्होंने उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने रास्ता बनाया और सभी को गर्व और शांति से भरे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!