Dark Mode
  • Tuesday, 17 September 2024
Vinesh का स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत

Vinesh का स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत

साक्षी मलिक और बजरंग ने संभाला , ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे प्रशंसक आचार संहिता के कारण सरकार का कार्यक्रम रद्द

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक से महिला पहलवान विनेश फोगाट आज सुबह स्वदेश पहुंची। इस दौरान यहां के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भारी संख्या में प्रशंसक उपस्थित थे। विनेश पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं पर उन्हें पदक मुकाबले से पहले केवल 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस कारण वह स्वर्ण के करीब पहुंचकर भी उसे हासिल नहीं कर पायीं। इस मामले में विनेश ने खेल पंचाट में अपील की थी पर वहां भी फैसला उनके खिलाफ आया। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान पदक नहीं मिलने से दुखी विनेश अपनी साथी पहलवान साक्षी मलिक से गले लगकर रोने लगीं। इस दौरान बजरंग पूनिया सहित कई अन्य पहलवान भी उपस्थित थे जिन्होंने भावुक विनेश को संभाला। उनके स्वागत में पहुंचे लोग ढोल नगाड़ों पर नाच रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश चरखी दादरी जिले में स्थत अपने पैतृक गांव बलाली जाएंगी। इस दौरान रास्ते में भी उनका जगह-जगह स्वागत होगा। विनेश के सम्मान में गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है हालांकि, एक दिन पहले ही आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। वहीं बलाली गांव के पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने कहा कि विनेश को स्वर्ण विजेता की तरह ही सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा कोच सहित अन्य लोगों को पहलवानों वाला आहार दिया जाएगा। दूसरी ओर आचार संहित लगने के कारण उनके स्वागत में होने वाले सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!