Dark Mode
विकी मेरी जिंदगी में बहुत अहमियत रखतें है: Katrina Kaif

विकी मेरी जिंदगी में बहुत अहमियत रखतें है: Katrina Kaif

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों की शादी को अब दो साल हो चुके हैं, और अक्सर दोनों एक-दूसरे के बारे में प्यार भरी बातें करते नजर आते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कटरीना ने विकी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनकी जिंदगी में बहुत अहमियत रखते हैं। कटरीना ने बताया कि जब भी वह मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करती हैं, तो योगा और कार्डियो से खुद को संतुलित करती हैं। उनके मुताबिक, फिटनेस ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि मुझे मेरे अलावा और कोई खुश नहीं कर सकता। लेकिन हां, मेरे पति जरूर ऐसा कर सकते हैं। विकी कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वह बहुत प्यार करने वाले इंसान हैं और हमेशा मेरी तारीफ करते रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दिमाग में हमेशा बहुत कुछ चलता रहता है, इसलिए उसे शांत रखने के लिए वह मेडिटेशन, प्राणायाम और किताबें पढ़ने का सहारा लेती हैं।

कटरीना के मुताबिक, मेडिटेशन करने से उन्हें अपने विचारों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और वह ज्यादा सकारात्मक महसूस करती हैं। अपनी मां की खूबसूरती का राज बताते हुए कटरीना ने कहा, मेरी मां ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी मेकअप नहीं लगाया, फिर भी वह बहुत खूबसूरत लगती हैं। उनकी खूबसूरती का सिर्फ एक ही राज है—उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा। उन्होंने हमेशा हर मुश्किल को हंसते-हंसते पार किया है। इसके अलावा, कटरीना ने अपने ससुराल और खासतौर पर अपनी सासू मां के बारे में भी बातें कीं। उन्होंने बताया कि उन्हें खाने में पैनकेक्स बहुत पसंद हैं और अक्सर वह नाश्ते में यही खाती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी सासू मां के हाथ से बने मक्खन पराठे भी खाना शुरू कर दिया है, जो उन्हें बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। कटरीना के इस इंटरव्यू के बाद उनके फैंस एक बार फिर उनके फिटनेस और पॉजिटिव लाइफस्टाइल से प्रभावित हो गए हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!