Dark Mode
छावा की सफलता से बेहद खुश Vicky Kaushal

छावा की सफलता से बेहद खुश Vicky Kaushal

मुंबई। बालीवुड एक्टर विक्की कौशल जहां अपनी हालिया फिल्म छावा की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश हैं, वहीं कैटरीना अपने ब्यूटी ब्रांड पर फोकस कर रही हैं। इस बीच, कैटरीना ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि जब वह घर पर अपने ब्रांड की वर्क मीटिंग करती हैं, तो विक्की किस तरह रिएक्ट करते हैं। हाल ही में, कैटरीना को ब्यूटी इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए फोर्बस इंडिया द्वारा आयोजित एक इवेंट में सम्मानित किया गया। इस दौरान, उनसे उनकी कंपनी के डेली वर्क और उनकी इन्वॉल्वमेंट को लेकर सवाल किया गया। इस पर कैटरीना ने हंसते हुए बताया कि उनके ब्रांड से जुड़ी महत्वपूर्ण मीटिंग्स घर पर ही होती हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, जब भी कोई बड़ी मीटिंग होती है, विक्की मुझसे पूछते हैं कि आज का शेड्यूल क्या है? अगर मैं बताती हूं कि मेरी मेकअप ब्रांड की मीटिंग है, तो विक्की तुरंत कहते हैं कि इसका मतलब तुम चाहती हो कि मैं पूरे दिन घर से बाहर रहूं! कैटरीना ने हाल ही में अपनी सास के साथ महाकुंभ मेले में पवित्र संगम में डुबकी भी लगाई थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रिया में छुट्टियां मनाने चली गईं और अपनी जर्नी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उनके इस ट्रिप की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस में नजर आई थीं। इसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। कुछ समय पहले खबरें थीं कि वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की फिल्म जी ले ज़रा में नजर आएंगी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। फरहान अख्तर अब रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 पर काम कर रहे हैं, जिसके कारण यह प्रोजेक्ट रुका हुआ है। वहीं, विक्की कौशल अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छावा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और यह भारतीय सिनेमा की 12वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। बता दें कि बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से मैनेज कर रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!