Urvashi Rautela को मिली 7 करोड़ की भारी-भरकम राशि
मुंबई। सऊदी अरब के जेद्दा में बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक ऐतिहासिक परफॉर्मेंस देकर दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिली। यह वजह है कि उर्वशी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उर्वशी जेद्दा में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय महिला कलाकार बन गईं। इस मील के पत्थर को लेकर उन्होंने गर्व और सम्मान के साथ प्रतिक्रिया दी है। उर्वशी ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह पल न सिर्फ उनके लिए, बल्कि हर उस भारतीय महिला के लिए गर्व की बात है जो सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखती है। उन्होंने कहा कि इतने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए एक यादगार अनुभव है। यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और महिला सशक्तीकरण का एक सशक्त संदेश है, जो वैश्विक एकता को भी दर्शाता है।
इस शानदार इवेंट की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। एक वीडियो में उर्वशी काले और सिल्वर रंग की चमकदार ड्रेस में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। उनके कॉम्प्लिमेंट्री मेकअप और बड़े सिल्वर ईयररिंग्स ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया। स्टेज पर उनकी एनर्जी और कॉन्फिडेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उर्वशी ने परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मरहबा जेद्दा, सऊदी अरब की पवित्र भूमि, मैं आपसे प्यार करती हूं। आप सभी का शाही अंदाज में मेरे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए बहुत शुक्रिया। मैं आपकी आभारी हूं। इस पोस्ट से साफ झलकता है कि उन्होंने वहां के लोगों से मिले प्यार को दिल से सराहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही कमल हसन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 3’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन एस. शंकर कर रहे हैं। इसके अलावा वह अफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ ‘कसूर 2’ में भी दिखाई देंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!