Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
वर्ल्ड वॉर 2 का Underground सीक्रेट बंकर मिला

वर्ल्ड वॉर 2 का Underground सीक्रेट बंकर मिला

  • अंदरुनी नजारा देखकर दंग रह गए लोग


लंदन। वर्ल्ड वॉर 2 का अंडरग्राउंड सीक्रेट बंकर मिला है, जिसका अंदरुनी हिस्सा देखकर लोग दंग रह गए। यह यूनाइटेड किंगडम में इंग्लैंड के सुदूर साउथ वेस्ट में कॉर्नवाल काउंटी के पास पोर्ट्रीथ में अंडरग्राउंड सीक्रेट बंकर पाया गया है। यह बंकर द्वितीय विश्व युद्ध का बताया जा रहा है। यह बंकर बहुत ही घनी हरी-भरी झाड़ियों के बीच छिपे होने के कारण अब तक दुनिया के सामने नहीं आया था, जिसे अब एक निर्माण परियोजना में लगे लोगों ने ढूंढ निकाला है।कैसे मिला है ये सीक्रेट बंकर? एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जिस जगह यह खुफिया बंकर पाया गया है, वहां कभी डब्ल्यूएएएफ बेस हुआ करता था, जिसका इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान और उसके बाद पास के पोर्ट्रीथ एयरफील्ड में काम करने वाले कर्मियों के लिए बैरक, मेस और ऑसिसों के लिए किया जाता था। अब इस जगह पर कोस्टलाइन हाउसिंग 22 बंगले बनाना चाहती है। जिसके लिए डेवलपर्स ने यहां फैली झाड़ियों और पेड़ पौधों को कटवाने का काम शुरू करवाया था। इसी दौरान उनकी नजर एक दरवाजे पर पड़ी, जिसके अंदर जाने पर उनको यह गुप्त बंकर दिखा, जो कंक्रीट ब्लॉक्स बना हुआ है, जिसे अब ऐतिहासिक द्वितीय विश्व युद्ध के बेस के अवशेषों का हिस्सा बताया गया है।


इसी तरह से इस बंकर के अन्य एंट्रेंस गेटों को कंक्रीट ब्लॉकों से बंद किया गया है। जब लोग दीवार में किए गए छेद के जरिए बंकर के अंदर दाखिल हुए थे, तो उनको सीढ़िया दिखाई दीं, जो अंदर की ओर जाती थीं। जिनसे नीचे उतरने पर उनको बंकर के अंदर 40 फीट लंबा एक संकीर्ण कमरा दिखाई दिया, जिसमें कंक्रीट ब्लॉक की दीवारें और एक नालीदार छत है। बंकर और उसकी बनावट को देख कर लोग हैरान रह गए।यह बंकर पूर्व डब्ल्यूएएएफ बेस पर बने अंडरग्राउंड बंकरों में से है, जिसके बाहर लकड़ी का एक दरवाजा लगा हुआ था, जो उसके अंदर जाने के एकमात्र रास्ते के रूप में खुलता है। उसके अंदर भी कंक्रीट ब्लॉकों की दीवार लगी हुई थी, जब उसमें छेद किया गया, तो अंदर एक खाली जगह दिखाई दी, जो अंधेरे से घिरी हुई थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!