Ukraine बना सकता है पुतिन के बेडरूम को निशाना? एयर डिफेंस सिस्टम तैनात
मास्को। रूस-यूक्रेन जंग दिन ब दिन और भड़कती जा रही है। नाटो देशों की मदद से यूक्रेन के हौसले बुलंद हैं। अब यूक्रेन ने रूस पर हमले करना शुरू कर दिए हैं। जेलेंस्की ने ड्रोन अटैक किए हैं। पुतिन का बेडरूम भी जेलेंस्की के निशाने पर है? यूक्रेन अब रूस के अंदर तक टारगेट को ध्वस्त कर सकता है। यही वजह है कि पुतिन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गर्मियों के दिनों में जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रहते हैं, उस घर के बाहर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया गया है। रूस के अंदर तक निशाना बनाने में यूक्रेन की बढ़ती ताकत के बीच रूस ने पुतिन के मॉस्को के नॉर्थ में स्थित घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि नोवगोरोड इलाके में लेक वल्दाई पर स्थित रुसी राष्ट्रपति पुतिन के घर के आसपास कई पैंटिर-एस1 एयर डिफेंस सिस्टम्स तैनात कर दिए गए हैं। वल्दाई स्थित पुतिन का घर यूक्रेन के लिए हाई-प्रोफाइल टारगेट हो सकता है। यह घर पुतिन का खास ठिकाना है। पुतिन गर्मियों के दौरान इस घर में ही समय बिताते हैं। पुतिन का यह आलीशान घर वल्दाई नेशनल पार्क में एक बड़े सरकारी वेकेशन रिसोर्ट के अंदर है। यह दो झीलों के बीच एक टापू जैसा है। इस घर की सुरक्षा बहुत कड़ी रहती है।
40 हेक्टेयर में फैला यह इलाका तीन तरफ से पानी से घिरा है। पुतिन के घर बाहर तैनात ये एयर डिफेंस सिस्टम काफी लेटेस्ट और हाईटेक हैं। सैटेलाइट तस्वीरें बता रहीं हैं कि पिछले साल सितंबर और इस साल मई के बीच रूस में बने पैंट्सिर-एस1 एयर डिफेंस सिस्टम को पुतिन के समर वकेशन वाले घर के बाहर तैनात किया गया है। रूस की तरफ से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब यूक्रेन ने रूस के अंदरूनी इलाकों में हमला करने वाले ड्रोन का इस्तेमाल करने में महारत हासिल कर ली है। रूस को यह डर सता रहा है कि यूक्रेन अपने ड्रोन और मिसाइल से पुतिन के उस घर को निशाना बना सकता है। सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि इस इलाके में कई जगहों पर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात हैं। यहां तक कि परिसर से कुछ ही किलोमीटर दूर जंगल में एक ऊंचे टावर पर भी एयर डिफेंस लगा है। दरअसल, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम पैंटसिर-एस1 सिस्टम को छोटी दूरी की क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से निपटने के लिए बनाया गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुतिन के घर के पास इन्हें तैनात करने का मकसद यूक्रेन के बढ़ते ड्रोन हमलों का जवाब है। बता दें कि रूस-यूक्रेन जंग को दो साल से ज्यादा हो गए हैं। इस जंग में यूक्रेन ही नहीं रुस को भी काफी नुकसान हुआ है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!