
अमेरिका पहुंचते ही तुलसी गबार्ड ने की PM Modi से मुलाकात
वॉशिंगटन। पूर्व सैन्य कर्मी हैं और वह डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की सदस्य रह चुकी तुलसी गबार्ड खुद को हिंदू बताती हैं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकत की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उन्हें नियुक्ति की बधाई दी। भारत-यूएसए मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं और भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के अमेरिकी राजधानी पहुंचे। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुछ समय पहले वॉशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को लेकर ख़ुश हूं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने को लेकर उत्साहित हूं। हम दोनों देश अपने लोगों और अपनी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
4 घंटे पहलेअमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से मोदी की मुलाक़ात, क्या हुई बात? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की। तुलसी गबार्ड को अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस बनाए जाने की पुष्टि की गई। पीएम मोदी ने इसके लिए तुलसी गबार्ड को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की। उनकी नियुक्ति पर उनको बधाई दी। इस दौरान उनके साथ भारत-अमेरिका दोस्ती के कई आयामों पर बातचीत हुई। वो हमेशा से इसकी मज़बूत समर्थक रही हैं। तुलसी गबार्ड 18 इंटेलिजेंस एजेसिंयों की निगरानी करेंगी। इनमें सीआईए, एफ़बीआई और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी भी शामिल हैं। इसके अलावा वो 70 अरब डॉलर से ज़्यादा के बजट को भी संभालेंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!