Dark Mode
  • Wednesday, 12 March 2025
6.97 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं कनाडा के अलगे पीएम Mark Carney

6.97 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं कनाडा के अलगे पीएम Mark Carney

ओटावा। कनाडा के अगले पीएम कार्नी की अनुमानित संपत्ति 6.97 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त क्षेत्र में रहने के दौरान उन्होंने अधिकांश संपत्ति बनाई है। वह 13 साल गोल्डमैन सैक्स में रहे। इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएच डी करने के बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंक में अपनी करियर शुरू किया, जहां बॉस्टन, लंदन, न्यूयॉर्क, टोक्यो और टोरंटो में काम किया। बता दें कि मार्क कार्नी के रूप में कनाडा को अगला प्रधानमंत्री मिलने वाला है। रविवार को लिबरल पार्टी के चुनाव में कार्नी ने कई धुरंधरों को पछाड़कर जीत दर्ज की है। हालांकि, लंबे समय से ही कनाडा में राजनीतिक रूप से नौसिखिए माने जाने वाले कार्नी के नाम की चर्चाएं जोरों पर थीं। चुनाव में दूसरे स्थान पर पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड रहीं। वह सोवरिन रिस्क के उप प्रमुख और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1998 में रूसी आर्थिक संकट और 2008 के आर्थिक संकट के दौरान प्राइवेट कैपिटल और मुद्रा बाजार में उनका अनुभव काफी प्रभावी साबित हुआ। उन्होंने कहा था, जब मैंने गोल्डमैन सैक्स के लिए काम किया था, तब वो वैश्विक वित्त में सबसे टॉक्सिक ब्रांड नहीं, बल्कि सबसे अच्छा ब्रांड था। कार्नी ने साल 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बैचलर्स डिग्री हासिल की है। साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टोरल डिग्री ली है। खास बात है कि वह कार्नी की स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी है। वह हार्वर्ड के लिए बैकअप गोली के तौर पर आइस हॉकी खेल चुके हैं। उनके पास कनाडा के अलावा ब्रिटेन और आयरलैंड की नागरिकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!