अपनी ही महिला अफसर पर Trump ने की विवादित टिप्पणी बोले- उनके होंठ रुकते ही नहीं…
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी केरोलाइन लेविट को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर फिर चर्चा में हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लेविट की तारीफ करते हुए उनके होंठों की तुलना मशीन गन से की। ट्रंप के इस तरह के बयान पहले भी सामने आ चुके हैं। लेविट वाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रंप लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आज वे अपनी सुपरस्टार लेविट को लेकर आए हैं। वे कहते हैं, वो शानदार हैं, है ना? इसके बाद ट्रंप उनके शारीरिक रूप और टीवी पर उपस्थित होने के तरीके पर टिप्पणियां करते हैं। वीडियो में ट्रंप कहते हैं कि लेविट के होंठ रुकते नहीं हैं और मशीन गन की तरह चलते हैं। इस दौरान उन्होंने अजीब आवाज़ें भी निकालते हुए उनकी तुलना करते हुए उनका उल्लेख किया। ट्रंप ने यह भी कहा कि लेविट को कोई डर नहीं है क्योंकि उनकी नीतियां सही हैं और महिलाओं के खेल में पुरुषों की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने ट्रांसजेंडर मुद्दों और जेलों से जुड़े नीति मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे वातावरण में लेविट का काम आसान है। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि वे दूसरी तरह की प्रेस सचिव नहीं बनाना चाहेंगे। अगस्त में भी ट्रंप ने लेविट को लेकर इसी तरह की टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था कि उनके होंठ, चेहरा और दिमाग मशीन गन की तरह हिलते हैं और उन्हें नहीं लगता कि किसी और की प्रेस सचिव के तौर पर तुलना हो सकती है। गौरतलब है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल (2019-2021) में लेविट असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी थीं। कांग्रेस चुनाव में हार के बाद जनवरी में वे वाइट हाउस में प्रेस सेक्रेटरी बनीं। उनके विवादित बयान ने एक बार फिर मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर चर्चा छेड़ दी है, जहां कई लोग उनकी टिप्पणी को आलोचनात्मक नजरिए से देख रहे हैं। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब महिला अधिकारी और उनके अधिकारों को लेकर अमेरिका में संवेदनशील बहस चल रही है। ट्रंप की इस टिप्पणी को आलोचकों ने अप्रासंगिक और असंवेदनशील बताया है, जबकि समर्थक इसे सामान्य प्रशंसा मान रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!