'Tere Ishq Mein' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता
मुंबई। अभिनेत्री कृति सेनन और सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है। दोनों के दर्शक इस ताज़ा जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जबकि इसकी कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के गीत इस फिल्म को और भी खास बना रहे हैं, जिससे उम्मीदें और बढ़ गई हैं। कृति सेनन ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की शूटिंग और धनुष के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि धनुष के साथ काम करना उनके लिए रोमांच और सीख से भरा रहा। कृति ने कहा कि वह हमेशा से धनुष के अभिनय की प्रशंसक रही हैं और उन्हें लंबे समय से पर्दे पर देखकर प्रभावित होती आई हैं। कृति के अनुसार धनुष अपने किरदार की बारीकियों को गहराई से समझते हैं और अभिनय के हर पहलू को बेहद संजीदगी से निभाते हैं। यही वजह है कि उनके साथ काम करना किसी भी कलाकार को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है।
कृति ने बताया कि धनुष का निर्देशन और अभिनय दोनों में अनुभव होने के कारण कई दृश्यों को पर्दे पर उतारने में बड़ी आसानी हुई। उन्होंने कहा कि धनुष अपने किरदार में कई तरह की भावनाओं और परतों को बेहद खूबसूरती से सामने लाते हैं, जिससे उनके साथ काम करना और भी खास बन जाता है। कृति ने कहा कि सेट पर उनकी पहली मुलाकात फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई थी, लेकिन इसका उनके अभिनय पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा। दोनों ने सहजता के साथ हर दृश्य को निभाया और एक-दूसरे से लगातार सीखते रहे। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म में कई ऐसे भावनात्मक दृश्य हैं जिनमें गहराई से अभिनय की आवश्यकता थी। ऐसे दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए दोनों कलाकारों के बीच सहज तालमेल जरूरी था, जिसे दोनों ने बेहतरीन तरीके से बनाए रखा। कृति ने कहा कि जब कोई सीन उम्मीद से बेहतर निकलता था, तो वह और धनुष एक-दूसरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए कहते, “आज का सीन बहुत अच्छा हुआ।” कृति को उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें धनुष के साथ और फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!