Dark Mode
  • Thursday, 23 January 2025
Baby John को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

Baby John को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

मुंबई। बालीवुड एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म बेबी जॉन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की कहानी एक पिता और उसकी बेटी के रिश्ते पर आधारित है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर की शुरुआत में वरुण अपने बेटी को यह सिखाते हुए दिखाई देते हैं कि कुछ मामलों में सिचुएशन को सख्ती से हैंडल करना जरूरी होता है, वरना परिणाम नकारात्मक हो सकते हैं। वरुण फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी बेबाकी और कड़कता के लिए जाने जाते हैं। खास बात यह है कि फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा। बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका बजट 85 करोड़ रुपये के आसपास है। वरुण धवन के इस फिल्म में लुक और अभिनय में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। चॉकलेटी बॉय से लेकर एक वॉयलेंट राऊडी तक का ट्रांसफॉर्मेशन वरुण ने बखूबी किया है। ट्रेलर जियो स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और वरुण ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

ट्रेलर के कैप्शन में वरुण ने लिखा, एक्शन, फायर और बेहिसाब अच्छी वाइब्स। बेबी जॉन आपके लिए यह सब कुछ लेकर आ रही है।फिल्म में वरुण के अलावा जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं। वह अपने निर्दयी अवतार से दर्शकों को डराने में पूरी तरह से सफल होते दिख रहे हैं। फिल्म में इमोशंस और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है। एटली ने इसे हिंदी दर्शकों के लिए कुछ बदलावों के साथ पेश किया है। फिल्म में फीमेल लीड रोल साउथ की स्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश निभा रही हैं, और राजपाल यादव एक कॉन्स्टेबल के किरदार में नजर आएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!