Summer Vacation में गांव जाने वाले यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, सूरत की मिली 6 नई ट्रेनें
सूरत| दक्षिण गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में जानेवाले प्रवासी लोगों के लिए 6 नई ट्रेनें शुरू की गई हैं| जिससे यात्रियों को भीड़ से बड़ी राहत मिलेगी| दरअसल गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी हैं| शहर के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के साथ ही गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है| खासकर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जाने के लिए लोगों को रेलवे स्टेशन पर आए भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे हालात आज सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिले| जहां उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में जाने के लिए संख्या से अधिक यात्री ट्रेन पर चढ़ गए और उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए| जिन्हें रेलवे स्टेशन से 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया|
गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी लोकसभा सीट से उम्मीदवार सी आर पाटिल ने इस घटना को गंभीरता से लिया| घटना के बाद उन्होंने तुरंत अपने कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन पहुंचाया। वहीं उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बातचीत की और नई 6 ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव रखा| तब रेल मंत्री ने तुरंत यात्रा के लिए 6 नई ट्रेनें शुरू करने की अनुमति दे दी| यह नई 6 ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और मीडिया के माध्यम से यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर सावधानी बरतने और जल्दबाजी न करने का अनुरोध किया|
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!