Dark Mode
  • Friday, 13 December 2024
PM Modi की मौजूदगी में सैनी की दूसरी बार ताजपोशी, पूरा एनडीए कुनबा मौजूद

PM Modi की मौजूदगी में सैनी की दूसरी बार ताजपोशी, पूरा एनडीए कुनबा मौजूद

सैनी मंत्रिमंडल में जातियों का रखा गया विशेष ख्याल

पंचकूला। हरियाणा में नायब सैनी ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। गुरुवार को सैनी के बाद अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के साथ कई राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम भी पहुंचे थे। गुरुवार को सीएम नायब सैनी के बाद सीनियर विधायक विज ने दूसरे नंबर पर शपथ ली। वे पंजाबी समुदाय से आते हैं। इसके बाद कृष्णलाल पंवार ने शपथ ली। वे अनुसूचित जाति से आते हैं। चौथे नंबर पर राव नरबीर ने शपथ ली। वह ओबीसी वर्ग से आते हैं। पांचवें नंबर पर महिपाल ढांडा ने शपथ ली। ढांडा जाट वर्ग का बड़ा चेहरा हैं। छठे नंबर पर विपुल गोयल ने शपथ ली, वे वैश्य बिरादरी से आते हैं। सातवें नंबर पर अरविंद शर्मा ने शपथ ली। वे ब्राह्मण समाज से आते हैं। इसतरह आठवें नंबर पर श्याम सिंह राणा ने शपथ ली।

वे राजपूत समुदाय से आते हैं। नौवें नंबर पर रणबीर गंगवा ने शपथ ली। गंगवा ओबीसी वर्ग से आते हैं। दसवें नंबर पर कृष्ण कुमार बेदी ने शपथ ली। वह एसएसी समुदाय से संबंधित हैं। 11वें नंबर पर श्रुति चौधरी ने शपथ ली। वह पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती हैं। 12वें नंबर पर आरती राव ने शपथ ली। वह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं। 13वें नंबर पर राजेश नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली। वे ओबीसी समुदाय से हैं। सैनी की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने के दौरान जातियों का विशेष खास ख्याल रखा है। ब्राह्मण, वैश्य, दलित और जाट सभी को जगह मिली है। सैनी इसके पहले भी मार्च में मुख्यमंत्री बने थे। तब बीजेपी ने अचानक ही मनोहर लाल खट्टर की जगह उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी। इस बार भी बीजेपी ने सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है, जिससे उसकी कुल संख्या 51 हो गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!