
Aditi से हुई थी ट्रेन में छेड़छाड़, आहत करने वाला रहा पुलिस का बर्ताव
मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने अपने जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थीं, तब एक बार मुंबई लोकल ट्रेन में उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन जिस तरह का बर्ताव पुलिस ने उनके साथ किया, उसने उन्हें और भी ज्यादा आहत कर दिया। वेब सीरीज ‘आश्रम’ में पम्मी पहलवान का दमदार किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली अदिति ने बताया कि वह रोज की तरह फर्स्ट क्लास डिब्बे से सफर कर रही थीं, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर छात्रों को यात्रा की अनुमति होती है। उसी दौरान एक स्कूली लड़का डिब्बे में आया और अचानक उनके ब्रेस्ट को गलत तरीके से छू लिया। यह घटना इतनी असहज और चौंकाने वाली थी कि अदिति तुरंत अगले स्टेशन पर उतर गईं और पुलिस के पास पहुंचीं।
उन्होंने महिला कांस्टेबल को पूरी घटना बताई, लेकिन पुलिस ने उनसे पूछा, कुछ ज्यादा हुआ है क्या? इस पर अदिति ने कहा, ज्यादा क्या चाहिए, मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया है। जब वो पुलिस के साथ वापस उस जगह पहुंचीं तो लड़का अब भी वहां खड़ा था और किसी और महिला के साथ वैसी ही हरकत की कोशिश कर रहा था। अदिति ने तुरंत इशारा करते हुए कहा कि यही लड़का है जिसने उनके साथ बदतमीजी की थी, लेकिन पुलिस ने उनसे पूछा, “क्या सबूत है तेरे पास?” इस पर अदिति ने गुस्से में खुद लड़के का कॉलर पकड़ लिया और चिल्लाईं, “और किसी के साथ करेगा? अब बोल इन सबके सामने।” तब जाकर वह लड़का डर के मारे सच बोल पड़ा। अदिति ने बताया कि इस घटना ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया था। उनका मानना है कि ऐसे मामलों में अक्सर पीड़िताओं को ही शक की नजर से देखा जाता है, जो और भी ज्यादा दर्दनाक होता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!