Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
आज तक नहीं भूल पाई वो डरावना अनुभव: Sayani Gupta

आज तक नहीं भूल पाई वो डरावना अनुभव: Sayani Gupta

मुंबई। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने फिल्मों की शूटिंग को लेकर एक डरावना अनुभव शेयर किया है, जिसे वो आजतक नहीं भूल पाई हैं। सयानी गुप्ता ने सेट पर इंटीमेसी को लेकर बातचीत की और बताया कि बदलते समय के बाद काफी चीजें सुधर रही है। अब इंटीमेट सीन या बोल्ड सीन शूट करते वक्त सेट पर इंटिमेसी कोर्डिनेटर और डायरेक्टर होते हैं। वह बहुत ही प्रोफेशनली शूट होते हैं। मगर एक बार उनके साथ ऐसा किस्सा हुआ था जिसे आज तक वह भूल नहीं पाई हैं। सयानी गुप्ता ने कहा, मैं इंटीमेसी को लेकर पूरी किताब लिख सकती हूं। मगर अब शुक्रगुजार हूं कि हमारे प्रोफेशन में अब इंटीमेसी कोर्डिनेटर होते हैं। मैंने साल 2013 में मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ फिल्म में काम किया था। कुछ लोग कहते हैं कि इंटीमेट सीन करना आसान था क्योंकि बहुत ही टेक्निकल तरीके से होता है, लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग इसका फायदा भी उठाते हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैंने ये फेस किया है।

एक बार एक एक्टर कट बोलने के बाद भी किस करता रहा था। मैं हैरान थीं। कभी कभी ये चीजें बहुत ही छोटी लगती हैं लेकिन नहीं होता है ऐसा। ये बहुत ही अभद्र बर्ताव था। इसके आगे उन्होंने सेट पर एक्टर्स की सुरक्षा की भी बात की। अपनी हिट सीरीज फोर मोर शॉट्स का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, गोवा में एक सीन होना था, जहां मैंने शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी और समुद्र के किनारे लेटना था। मैं तब बहुत ही अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी। वहां 70 से ज्यादा आदमी खड़े थे। ऐसे बहुत बार होता है जहां एक्टर की सुरक्षा भी मायने रखती है। बता दें कि पगलेट और ख्वाबों का झमेला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सयानी गुप्ता बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!