Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Tiger 3 ने की ‎रिकार्ड कमाई, गदर 2, केजीएफ जैसी सभी ‎फिल्मों को छोड़ा पीछे

Tiger 3 ने की ‎रिकार्ड कमाई, गदर 2, केजीएफ जैसी सभी ‎फिल्मों को छोड़ा पीछे

मुंबई। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने 2 दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके सारे ‎रिकार्डस तोड़ ‎दिए है। फिल्म को उम्मीद से अच्छी ओपनिंग मिली थी। दूसरे दिन फिल्म फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की और 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ यह दूसरे दिन की लिस्ट में सिर्फ पठान से पीछे है। टाइगर 3 ने पहले ही दिन सलमान खान के कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि गदर 2, पठान और जवान की तरह सलमान खान की फिल्म भी साल 2023 की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। ‎फिल्म में कटरीना कैफ, सलमान खान की जोड़ी के साथ शाहरुख और ऋतिक का कैमियो दर्शकों को पसंद आ रहा है। टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हुई फिर भी सलमान खान भीड़ खींचने में कामयाब रहे। वाईआरएफ ने सोच-समझकर फिल्म 12 नवंबर को रिलीज की थी ताकि पूरे हॉलिडे वीक का फायदा मिल सके। यह तरकीब कामयाब होती दिख रही है। टाइगर 3 ने पहले दिन जो रिकॉर्ड्स तोड़े, उनमें दूसरे दिन 57.50 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है।

दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह दूसरे नंबर पर है। तीसरा नंबर 46.79 करोड़ के साथ केजीएफ का है। चौथे नंबर पर 46.23 करोड़ के साथ जवान है। सलमान खान की फिल्म भारत ने ओपनिंग पर 42.30 करोड़ कमाए थे। वह उनका सबसे बड़ा नंबर था। अब टाइगर 3 ने सलमान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहले दिन उनकी मूवी ने 44.5 करोड़ रुपये कमा लिए। सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसने जबरदस्त ओपनिंग की थी। लक्ष्मी पूजा के बावजूद मूवी 40.35 करोड़ पर पहुंच गई थी। टाइगर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया। हिंदी भाषा की सबसे बड़ी ओपनिंग जवान के नाम है। मूवी ने 65.5 करोड़ रुपये कमाए थे। पठान की ओपनिंग 55 करोड़ थी। सलमान खान की फिल्म ने 44.5 करोड़ कमाए हैं। चौथे नंबर पर गदर 2 इसका कलेक्शन 40.10 करोड़ है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!