Dark Mode
Mumbai Airport को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में धमकी निकली झूठी

Mumbai Airport को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में धमकी निकली झूठी

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम होने की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल शुक्रवार शाम को लगातार तीन फोन कॉल्स के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो धमकी झूठी साबित हुई। सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में अज्ञात नंबर से कॉल कर बताया गया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर विस्फोटक रखा गया है और जल्द ही बड़ा धमाका हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर भेजा।

कई घंटों तक एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि धमकी झूठी थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले का नंबर असम या पश्चिम बंगाल का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल कॉलर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए तकनीकी जांच जारी है। इस घटना के बाद से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह की शरारतपूर्ण हरकतों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!