Dark Mode
इस बार एशिया कप की प्रबल दावेदार है श्रीलंका : Thisara Perera

इस बार एशिया कप की प्रबल दावेदार है श्रीलंका : Thisara Perera

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर थिसारा परेरा ने कहा है कि इस बार उनकी टीम एशिया कप में जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी। यूएई में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप में श्रीलंकाई टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है। परेरा ने कहा, मुझे लगता है कि इस समय श्रीलंकाई टीम काफी संतुलित है उसके पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है। इससे उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेगी। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं कि वह अपने देश के लिए अपना सौ फीसदी योगदान दें। मुझे लगता है कि हमारे पास आज जो टीम है वह किसी भी विरोधी टीम को टक्कर दे सकती है। एशिया कप में श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका के साथ बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी हैं। श्रीलंकाई टीम एशिया कप में अपने अभियन की शुरुआत 13 सितंबर से करेगी। टीम अबू धाबी में अपना पहला मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी।

इसके बाद 15 सितंबर को वह श्रीलंका और हांगकांग के बीच दुबई में एक मुकाबला खेलेगी। वहीं ग्रुप चरण का अपना तीसरा मुकाबला अबू धाबी में अफगानिस्तान से खेलेगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम जिम्बाब्वे दौरे पर दो एकदिवसीय और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी जिससे उसे अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। एकदिवीसय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम की घोषणा हो गयी है। टीम चरिथ असलंका की कप्तानी में उतरेगी। टीम में ईशान मलिंगा को जगह नहीं मिली है। वानिंदु हसरंगा चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं शीर्ष क्रम में नुवानिदु फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमें 29 सितंबर को पहला एकदिवीसय खेलेंगी, जबकि दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को आयोजित होगा। दोनों मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। इसके बाद 3-7 सितंबर के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!