Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
यश दयाल सहित इन तीन युवा खिलाड़ियों को पदार्पण का अवसर दिया जाये : Kumble

यश दयाल सहित इन तीन युवा खिलाड़ियों को पदार्पण का अवसर दिया जाये : Kumble

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय टीम से खेलने का अवसर मिलना चाहिये। कुंबले के अनुसार इन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। ऐसे में अगर इन्हें पदार्पण का अवसर मिलता है तो ये हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डरबन में शुक्रवार से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेलने उतरेगी। इस टीम के कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण के पास है। कुंबले ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुंबले ने तेज गेंदबाज यश दयाल की शानदार वापसी के लिए जमकर प्रशंसा की है। यश एक समय अवसाद में चले गये थे जबकि 2023 आईपीएल सत्र मेंं रिंकू सिंह ने उनकी गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाये थे। उन्होंने कहा, ‘यश जिन पर रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाए थे, उन्होंने क्या शानदार वापसी की।

इससे उनके जज्बे और जुनून का पता चलता है। वह बाएं हाथ का शानदार तेज गेंदबाज है जो दोनों तरफ गेंद को मूव करा सकता है। कुंबले ने हैरानी जताई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजयकुमार को अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा। उन्होंने कहा, ‘विजयकुमार वास्तव में बहुत अच्छा तेज गेंदबाज है जिसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे वास्तव में हैरानी हुई कि आरसीबी ने उसे रिटेन किस कारण से नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में उसे मौका मिलेगा। उनकी गेंदबाजी में विविधता है और वह डेथ ओवरों में प्रभावी रहेंगे। कुंबले ने कहा कि अगर रमनदीप को अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो उनका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘रमनदीप अच्छा आक्रामक बल्लेबाज और शानदार क्षेत्ररक्षक है। मुझे उम्मीद है कि उसका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाएगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!