South Africa दौरे में हो सकती है बाबर आजम सहित इन खिलाड़ियों की वापसी
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में पूर्व कप्तान बाबर आजम , फखर जमां के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की वापसी हो सकती है। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदिवसीय टीम की घोषणा करेगा। पाक टीम अपने इस दौर में तीन एकदिवसीय, तीन टी20I और दो टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार फखर को पहले फिटनेस टेस्ट में असफल होने और घुटने की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया था पर अब वह फिट हो गये हैं।
इसलिए उनके नाम पर विचार की पूरी संभावना है। ’’ वहीं चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सुझाव दिया है कि केवल टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैंप के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा जाए।” अभी पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेल रही है। उन्होंने कहा कि बाबर के साथ-साथ शाहीन और नसीम को भी एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शामिल किया जाये। इन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। फखर को टी20 मुकाबालों के लिए भी बुलाया जा सकता है पर बाबर, शाहीन और नसीम को केवल तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट में अवसर दिया जा सकता है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!