Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
अक्षय के साथ रिश्ता गहरी दोस्ती में बदल चुका है: Chitrangada Singh

अक्षय के साथ रिश्ता गहरी दोस्ती में बदल चुका है: Chitrangada Singh

मुंबई। हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बीच चित्रांगदा ने अक्षय कुमार के साथ दोबारा काम करने के अनुभव को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। चित्रांगदा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अक्षय के साथ काम किया था, तब दोनों के बीच एक औपचारिक रिश्ता था। लेकिन अब वह रिश्ता एक गहरी दोस्ती में बदल चुका है। उन्होंने कहा कि अक्षय सेट पर अक्सर शरारतें करते हैं, शायद खुद को बोरियत से बचाने के लिए। उनकी एनर्जी आज भी उतनी ही गजब की है, जितनी पहले थी। उन्होंने बताया कि इस बार काम के दौरान अक्षय उनसे काफी घुल-मिल गए और हर मौके पर मार्गदर्शन करते रहे। चित्रांगदा के मुताबिक, अक्षय व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनों स्तरों पर बहुत मददगार हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कभी किसी सलाह की जरूरत हो, तो वह निःसंकोच अक्षय को कॉल कर सकती हैं। सेट पर भी वह हमेशा उनसे सलाह लेती थीं कि कोई सीन कैसे करना है, उसमें कितना भाव डालना है या कितना संयम रखना है।

साल 2011 में चित्रांगदा सिंह ने अक्षय कुमार के साथ पहली बार फिल्म ‘देसी बॉयज’ में स्क्रीन शेयर किया था, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी थे। तब की तुलना में अब उनके बीच की बॉन्डिंग कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है। ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में दो क्लाइमैक्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को चौंका देते हैं। इसे साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और चित्रांगदा के अलावा अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी नजर आए हैं। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और तब से यह कॉमेडी सीरीज दर्शकों की पसंदीदा बन चुकी है। बता दें कि चित्रांगदा सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जिससे यह साल की बड़ी हिट्स में शुमार हो गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!