Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Pakistan और न्यूजीलैंड का मैच 2 गेंद बाद ही खत्म

Pakistan और न्यूजीलैंड का मैच 2 गेंद बाद ही खत्म

दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है

रावलपिंडी। टी20 विश्व कप पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं। न्यूजीलैंड के टॉप खिलाड़ी इस समय भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच सिर्फ 2 गेंद में ही खत्म हो गया। मुकाबले को पूरा नहीं कराया जा सका जिसके बाद दूसरे मैच को लेकर भी लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम के नेतृत्व में खेलने उतरी है। दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में तीन मुकाबले खेले जाना है। सीरीज के आखिरी दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे। रावलपिंडी में टी20 सीरीज का पहला मैच होना था लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी। बारिश की वजह से मुकाबले में सिर्फ 2 गेंद ही डाली जा सकी। अब दूसरे मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा सबकी नजरें इस पर टिकी हैं।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला होगा। यह मैच 20 अप्रैल शनिवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा। यहां सुबह बारिश की आशंका जताई गई है लेकिन मैच के समय आसमान साफ रहेगा। पूर्वानुमान के मुताबिक बरसात की आशंका नही है। बता दें पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में महज 2 गेंद ही फेंकी जा सकीं। पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी करने आए और दूसरी बॉल पर ही विकेट चटका दिया। टॉम रॉबिन्सन बिना खाता खोले बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बारिश के कारण आगे मैच नहीं खेला जा सका और इसे रद्द कर दिया गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!