Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
‘तेहरान’ एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा : Neeru Bajwa

‘तेहरान’ एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा : Neeru Bajwa

मुंबई। पंजाबी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री नीरू बाजवा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से जोरदार वापसी की है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में उन्होंने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है। जिसमें नीरु बाजवा के काम को काफी सराहा गया। अब सन ऑफ सरदार 2 के बाद नीरू तेहरान के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, इस फिल्म में नीरु जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर के साथ नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर नीरू बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने करियर की एक खास फिल्म बता रही हैं। अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार जॉन अब्राहम की दिल खोलकर तारीफ की है और उन्हें ‘ड्रीम को-एक्टर’ बताया है। नीरू ने कहा कि जॉन के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। उन्होंने बताया कि जॉन अपने किरदारों में जिस गहराई से उतरते हैं, वह प्रेरणादायक है और जब को-स्टार इतना अच्छा हो, तो खुद की परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाती है।

नीरू को उम्मीद है कि फिल्म में दर्शकों को उनकी और जॉन की जोड़ी ज़रूर पसंद आएगी। नीरू ने ‘तेहरान’ को एक गहरी और जटिल कहानी वाली फिल्म बताया है जो ना केवल भावनात्मक है बल्कि राजनीतिक परतों से भी जुड़ी हुई है। उनका कहना है कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह कहानी मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर मजबूर भी करती है। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी महिला का है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने साहस और नैतिक मूल्यों को बनाए रखती है। ‘तेहरान’ उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस तरह की भूमिका नहीं निभाई थी। यह फिल्म दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती है और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को मानवीय संवेदनाओं के साथ पेश करती है। नीरू का मानना है कि इस तरह की फिल्मों की आज के दौर में खास ज़रूरत है। फिल्म तेहरान 15 अगस्त 2025 को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी और अपनी दमदार कहानी और सशक्त अभिनय के कारण यह पहले से ही चर्चा में है। नीरू बाजवा की हिंदी सिनेमा में यह वापसी न केवल उनके लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक ताज़गी भरा अनुभव साबित हो सकती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!