Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Team India ने सेंचुरियन टेस्ट हारकर गंवाई नंबर वन की पोजीशन

Team India ने सेंचुरियन टेस्ट हारकर गंवाई नंबर वन की पोजीशन

नई दिल्ली। सेंचुरियन टेस्ट हारकर भारतीय क्रिकेट टीम ने नंबर वन की पोजीशन गंवा दी है। अब वह पांचवे नंबर पर पहुंच गई है। टीम इं‎डिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जानकारी के अनुसार सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया इस हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट टेबल में 5वें नबर पर फिसल गई है। इस टेस्ट मैच से पहले भारत डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर था। साउथ अफ्रीका की टीम 8वें से पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस टेस्ट मैच से पहले भारत का पहली टेस्ट सीरीज के बाद जीत का प्रतिशत 66.67 प्रतिशत था। सेंचुरियन टेस्ट हार के बाद भारत का जीत का प्रतिशत घटकर 44.44 पर पहुंच गया है। बता दें ‎कि प्वॉइंट टेबल में बांग्लादेश की टीम अब टीम इंडिया से आगे हो गई है। टीम इं‎डिया डब्ल्यूटीसी के नए चक्र में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं जहां उसे एक में जीत मिली है जबकि एक टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। साउथ अफ्रीका ने मौजूदा चक्र में एक टेस्ट मैच खेले और उसे जीते।

साउथ अफ्रीका की टीम का जीत का प्रतिशत 100 है और वह नंबर वन पर पहुंच गया है वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान ने 3 टेस्ट में से 2 जीते हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 61.11 है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम 50.00 विनिंग पर्सेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर है। हालां‎कि बांग्लादेश की टीम 2 में से एक टेस्ट जीत चुकी है। बांग्ला टाइगर्स की विनिंग पर्सेंटेज 50.00 है और वह प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि टीम इंडिया बांग्लादेश से नीचे पांचवें नंबर पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका का नंबर आता है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनिशप के तहत ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सर्वाधिक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे 3 में जीत मिली है वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। बता दें ‎कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद प्वॉइंट टेबल में बदलाव होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!