Dark Mode
  • Monday, 11 November 2024
Tata Sons ने डिविडेंड और शेयर बायबैक से 36,500 करोड़ रुपए कमाए

Tata Sons ने डिविडेंड और शेयर बायबैक से 36,500 करोड़ रुपए कमाए

अजीम प्रेमजी ने लगाई लंबी छलांग, 27वें नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंचे

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस देश में कैश रिच प्राइवेट सेक्टर प्रमोटर बनी हुई है। 2023-24 में कंपनी ने डिविडेंड और शेयर बायबैक से 36,500 करोड़ रुपए कमाए हैं जो पिछले साल के मुकाबले 7.5 फीसदी ज्यादा हैं। पिछले साल फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की कमाई 27,800 करोड़ थी। टाटा संस की कमाई में सबसे ज्यादा योगदान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने दिया जो देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। टीसीएस मार्केट कैप के मामले में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरे नंबर पर है। टाटा संस की टीसीएस में 71.74 फीसदी हिस्सेदारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कमाई करने के मामले में विप्रो के प्रमोटर अजीम प्रेमजी दूसरे नंबर हैं। 2024 में उन्होंने डिविडेंड और शेयर बायबैक से करीब 9,100 करोड़ रुपए की कमाई की है जो पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल उनकी कमाई 400 करोड़ रुपए थी। 2022-23 में वह इस सूची में 27वें नंबर थे लेकिन 2023-24 में दूसरे नंबर पर आ गए। एचसीएल टेक्नोलॉजीज की प्रमोटर शिव नाडर फैमिली इस सूची में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। 2023-24 में इस परिवार की कमाई करीब 8,600 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल के मुकाबले 8.3 फीसदी ज्यादा है।

वेदांता के प्रमोटर अनिल अग्रवाल चौथे नंबर पर हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में उनकी डिविडेंड इनकम 6,799 करोड़ रुपए थी जो 2022-23 के मुकाबले 73.8 फीसदी कम है। वह इस सूची में दूसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इन्फोसिस के प्रमोटर नारायण मूर्ति, नंदन निलेकणि, एस गोपालकृष्णन, दिनेश के और एसडी शिबूलाल की कमाई करीब 100 फीसदी बढ़त के साथ 3,745.3 करोड़ रुपए रही। रिलायंस के प्रमोटर मुकेश अंबानी इस सूची में चौथे से छठे नंबर पर फिसल गए। 2023-24 में डिविडेंड से उनकी कमाई में 11.1 फीसदी की तेजी आई और यह 3,322.8 करोड़ रुपए रही। बजाज ऑटो की प्रमोटर राहुल बजाज परिवार की डिविडेंड से कमाई पिछले साल 1,911.2 करोड़ रुपए थी। अशोक लीलेंड की प्रमोटर हिंदुजा की कमाई 2023-24 में 143.1 फीसदी बढ़कर 1,779.5 करोड़ रुपए रही। सन फार्मा के प्रमोटर दिलीप सांघवी की कमाई 1,764.6 करोड़ रुपए और एशियन पेंट्स के मनीष चोकसी, मलव दानी और नेहाल वकील की डिविडेंड से कमाई 1,681.1 करोड़ रुपए रही। पिछले पांच साल में टाटा संस को लिस्टेड कंपनियों से डिविडेंड और बायबैक के रूप में 1.42 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इस दौरान अनिल अग्रवाल को 47 हजार करोड़, अजीम प्रेमजी को 26,700 करोड़, मुकेश अंबानी को 13,200 करोड़ और शिव नाडर को 12,050 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!