Dark Mode
Mayank के दोबारा चोटिल होने के लिए सुपर जॉयंट्स का प्रबंधन दोषी : ब्रेट ली

Mayank के दोबारा चोटिल होने के लिए सुपर जॉयंट्स का प्रबंधन दोषी : ब्रेट ली

सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव के दूसरी बार चोटिल होने पर चिन्ता जताते हुए टीम प्रबंधन पर निशाना साधा है। ब्रेट ली के अनुसार मयंक को पूरी तरह से फिट होने तक नहीं दिया जा रहा है। टीम प्रबंधन ने अपने लाभ के लिए उन्हें जबरदस्ती मैदान में उतारा था। इसी कारण वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना ओवर तक पूरा नहीं कर पाये। ली ने कहा कि मयंक को समय से पहले ही मैदान में उतार दिया गया जबकि उन्हें जिस प्रकार से पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आया है उसे ठीक होने में काफी समय लगता है। मयंक इस आईपीएल सत्र में इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंककर चर्चाओं में आये थे। उन्हें गत माह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट में जकड़न महसूस हुई।

यह उनका तीसरा आईपीएल मैच था। अपने शुरुआती दोनों मैच में 150 से अधिक की गति से गेंद फेंकी थी। इसी का उसे दोनो ही मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम भी मिला था। इसके बाद उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर वापसी की पर वह इस बार भी चौथे ओवर के बाद खेल नहीं पाया। वहीं उनकी टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को उसी स्थान पर दर्द हुआ जिसके कारण वह लगभग तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर था। ली ने कहना है किलखनऊ टीम के शीर्ष प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ की गलती के कारण आज मयंक की ये हालत हुई है। उन्होंने कहा कि जकड़न ठीक होने में कम से कम चार से छह सप्ताह का समय लगता है। हमें नहीं पता कि यह कितना गंभीर है पर जो खिलाड़ी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने शरीर पर बोझ डाल रहा है उसके लिए यह बिलकुल भी अच्छा प्रबंधन नहीं कहा जा सकता है।’

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!