Dark Mode
फिर धमाकेदार एक्शन के साथ वापसी करेंगे Sunny Deol

फिर धमाकेदार एक्शन के साथ वापसी करेंगे Sunny Deol

मुंबई। एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एक्शन के साथ अभिनेता सनी देओल वापसी करने जा रहे हैं। सनी पाजी की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का टीजर हाल ही में ‘पुष्पा: द रूल’ के साथ 12,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, और रेजिना कैसंड्रा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म के संगीत की कमान थमन एस ने संभाली है, जबकि सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है। नवीन नूली ने संपादन का जिम्मा संभाला है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को और रोमांचक बनाने के लिए एक्शन कोरियोग्राफर अनल अरासु, राम लक्ष्मण, और वेंकट ने मेहनत की है। इसके स्टंट्स और सीक्वेंस दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करते हैं। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है और यह अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सनी देओल के लिए 2023 एक शानदार साल रहा। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ न केवल साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही। धर्मेंद्र के साथ उनकी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी जबरदस्त सफलता पाई। अभिनेता के पास ‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं।

इन प्रोजेक्ट्स से यह साफ है कि 2025 भी सनी देओल के लिए शानदार रहने वाला है। 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल ने ‘बॉर्डर,’ ‘गदर,’ ‘घातक,’ और ‘घायल’ जैसी यादगार फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के दमदार डायलॉग्स और सनी की जानदार एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों के बीच अमर बना दिया। उनके “ढाई किलो का हाथ” जैसे डायलॉग्स आज भी सिनेमाघरों में तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं। 1996 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘घातक’ के डायलॉग्स आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने उस समय थे। सनी देओल की ‘जाट’ एक बार फिर दर्शकों को उनके ट्रेडमार्क एक्शन और प्रभावशाली अभिनय का अनुभव देने के लिए तैयार है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!