Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
एशिया कप से पहले मिली सफलता से हमारा मनोबल बढ़ा : Azam

एशिया कप से पहले मिली सफलता से हमारा मनोबल बढ़ा : Azam

कोलंबो। एशिया कप से ठीक पहले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिली शानदार जीत से पाकिस्तान टीम के हौंसले बुलंद हैं। टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी माना है कि इससे टीम का मनोबल बढ़ा है और इसका लाभ उसे एशिया कप में मिलेगा। इससे टीम एशिया कप से पहले लय में आ गयी है। एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा। आजम के हवाले से कहा, ‘हम उत्साहित होकर एशिया कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मिली 3-0 की जीत हमें प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं था।

सबको पता है कि वो स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल हालातों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस श्रृंखला से टीम के खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए आत्मविश्वास भी मिला है। हमें उम्मीद है कि हम अपने प्रशंसकों को शानदार खेल दिखायेंगे। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने से भी आजम की खुशी बढ़ गयी है। कप्तानी ने इसका श्रेय टीम के प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आप पहले स्थान पर पहुंचते हैं तो आपको संतुष्टि मिलती है। यह सब सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ पूरी टीम के प्रयासों का ही परिणाम है। अब टीम यही सिलसिला आगे भी बनाये रखेगी। एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम अब मुल्तान पहुंचेगी।

पाक टीम 30 अगस्त को एशिया कप के शुरुआती मुक़ाबले में नेपाल से खेलेगी। वहीं टीम ने एशिया कप के लिए तय्यब ताहिर की जगह मध्य क्रम के बल्लेबाज सऊद शकील को शामिल किया है। ताहिर अब रिज़र्व के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। शकील ने केवल पांच एकदिवसीय मैच खेले हैं पर उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है। शकील के सात टेस्ट मैचों में एक दोहरे शतक सहित दो शतक और छह अर्धशतक हैं। लिस्ट ए मैचों में भी उनके नाम 44.44 की औसत से 2489 रन हैं। शकील ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे में एकादश का हिस्सा थे, जहां उन्होंने रन आउट होने से पहले छह गेंदों पर नौ रन बनाए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!