Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
स्टोक्स England के लिए एकदिवसीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने

स्टोक्स England के लिए एकदिवसीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने

  • जेसन राय को पीछे छोड़ा

लंदन। इंग्लैंड टीम में वापसी करते हुए ऑलराऊंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 368 तक पहुंचा दिया। स्टोक्स ने 182 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल हालातों से निकालकर एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। यह किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज का एकदिवसीय में सबसे अधिक स्कोर है। स्टोक्स के मैदान में उतरने के समय टीम ने केवल 13 रनों पर ही दो विकेट खो दिये थे। संन्यास के बाद वापसी कर रहे स्टोक्स की इस पारी से सभी हैरान हैं। उन्हें एकदिवसीय टीम में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर वरीयता दी गयी है और माना जा रहा है कि वह विश्वकप में भी अहम भूमिका निभाएंगे। स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान 124 गेंदों पर 15 चौके और 9 छक्के लगाकर 182 रन बनाए।

स्टोक्स के अलावा डेविड मलान ने भी 96 रन बनाए। स्टोक्स एकदिवसीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले जेसन राय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रनों की पारी खेली थी जबकि एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन बनाये थे। स्टोक्स ने 2019 में इंग्लैंड की विश्वकप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसके बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था पर विश्व कप को लेकर टीम प्रबंधन और कप्तान जोस बटलर के अनुरोध पर उन्होंने टीम में वापसी की। गिरजा/ईएमएस 14सितंबर 2023

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!