Christmas पर शेयर बाजार बंद
मुंबई। क्रिसमस के अवसर पर सोमवार 25 दिसंबर को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसलिए आज बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग भी नहीं होगी। इसके अलावा इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स का बाजार की भी आज छुट्टी रहेगी। साथ ही सिक्योरिटीज को उधार देना और लेना भी सोमवार को नहीं होगा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को देसी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। इस बीच वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुझान देखे गए। 22 दिसंबर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 242 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 94 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी।
व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.74 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से आगे निकल गए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 241.86 अंक की बढ़त के साथ 71,106.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 94.35 अंक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 21,349.40 अंक पर बंद हुआ।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!