प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari ने विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में ग्रामीण अचंलों में किया जनसंपर्क
उपचुनाव में जनता का रुझान कांग्रेस के पक्ष में ; जीतू पटवारी
यहां की जनता ने विश्वासघात करने वाले रामनिवास रावत को सबक सिखाने का मन बना लिया है : जीतू पटवारी
भोपाल/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष मल्होत्रा के समर्थन में जनसंपर्क किया और कांग्रेस जनों से मुलाकात की एवं ग्रामीण अंचलों के नागरिकों से चर्चा की । श्री पटवारी में इस दौरान कहां की विजयपुर में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है यहां के नागरिक भी रामनिवास रावत के खिलाफ हैं जिन्होंने जनता को धोखा दिया है। श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी उसने एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं चाहे वह किसानों के गेहूं के 2700 और धान के 3100 की बात हो चाहे महिलाओं को 3000 देने की बात हो भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है युवा परेशान है किसान परेशान है और महिलाओं की सुरक्षा करने में यह सरकार नाकाम है। श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है माफिया की सरकार चल रही है। खाद बीज बिजली की किल्लत से किसान परेशान है।
श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर में जनता का जो समर्थन और स्नेह देखने को मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि यहां की जनता बदलाव चाहती है वह धोखेबाजों को सबक सिखाना चाहते हैं भाजपा सरकार के अत्याचार और अन्याय का जवाब देना चाहती है। उन्होंने कहा कि विजयपुर में प्रशासन और शासन दोनों ही मिलकर यहां के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहे हैं जनता को डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है लालच दिया जा रहा है लेकिन जनता ने इस बार विश्वासघाती रामनिवास रावत को सबक सिखाने का पूरा मन बना लिया है। श्री पटवारी के साथ विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष मल्होत्रा सहित अन्य कांग्रेसजन भी जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रहे। श्री पटवारी ने आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ईटवई, दौर्द, विजयपुर, इकलौद, पार्वती वडौदा, अगरा, उमरीकलां, पालपुर, मंत्री विजयपुर, काठौन, गोपालपुर, चिमलावानी, बड़ौदाकला और गसवानी सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!