Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
'Srikanth' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी

'Srikanth' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी

रिलीज के पहले दिन की थी 2.25 करोड़ की कमाई

मुंबई। बालीवुड एक्टर राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। पिछले दो हफ्तों में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी और फिल्म से मुकाबला नहीं करना पड़ा था लेकिन अब ‘श्रीकांत’ को मनोज बाजपेयी की रिवेंज ड्रामा भैया जी से टक्कर मिल रही है। हालांकि ‘श्रीकांत’ ही भैया जी पर भारी पड़ रही है। ‘श्रीकांत’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ‘श्रीकांत’ के पहले हफ्ते की कमाई 17.85 करोड़ रुपये रही और दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.65 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और इसने तीसरे शुक्रवार 1.15 करोड़, तीसरे शनिवार 2.1 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे को 85 लाख की कमाई की है। इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 37.85 करोड़ रुपये हो गया है।

‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर गिरते-पड़ते ही 37 करोड़ की कमाई कर पाई है। इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है। ऐसे में 40 करोड़ के बजट में बनी ‘श्रीकांत’ के लिए अपनी लागत वसूलने में पसीने छूट रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि घटती कमाई के साथ ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं। वैसे अब इस हफ्ते सिनेमाघरों में राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर स्टारर मिस्टर एंड मिसेज माही भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है। ऐसे में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के आने के बाद ‘श्रीकांत’ की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। फिल्म में राजकुमार राव, ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम रोल निभाया है। बता दें कि राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ बेहद इंस्पायरिंग फिल्म हैं। इस बायोग्राफिकल ड्रामा में राजकुमार ने इतनी शानदार एक्टिंग की है कि जिसने भी उनकी ये फिल्म देखी है वो उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!