Sri Lanka के कोच ने बताया इन कारणों से टीम हारी
गाले। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम मे कोच सनत जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही क्रिकेट टेस्ट मैच में अपनी टीम की कार का कारण बताया है। जयसूर्या ने कहा कि उनकी टीम सही शॉट चयन और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहे जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा। जयसूर्या ने कहा, शॉट चयन के साथ-साथ हालातों को संभालने में भी गंभीर समस्या थी। मुझे नहीं लगता कि कुछ खिलाड़ियों ने इन्हें अच्छी तरह से संभाला है। वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें और अधिक परिपक्व होना चाहिए। इस पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि टीम ने बहुत क्रिकेट खेला है और उन्हें पता होना चाहिए कि कैसे खेलना है। उन्होंने कहा, मैंने उनसे इस बारे में बात की है पर अब हमें उनसे इस बारे में और विस्तार से बात करनी होगी। साथ ही कहा कि हम विकेट को दोष नहीं दे सकते क्योंकि हमने देखा कि विकेट ने कैसा व्यवहार किया। यह बहुत अच्छा विकेट था।
लंबे समय से हमने यहां तीसरे और चौथे दिन इतना अच्छा विकेट नहीं देखा है। एक बड़ी दिक्कत ये थी कि श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान छह बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक गेंदें खेलीं पर केवल दिनेश चांदीमल ने 50 से अधिक रन बनाए। दूसरी पारी में चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडू मेंडिस और कुसल मेंडिस ने ठोस शुरुआत की पर पारी को संभाल नहीं पाए। जयसूर्या ने शुरुआत को प्रभावशाली बनाने में अधिक निरंतरता पर ध्यान देने कहा। कोच ने कहा, सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजों की है जो अच्छी शुरुआत तो करते हैं लेकिन लंबी पारी नहीं खेलते। यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में मैं हमेशा सोचता रहता हूं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं हमारी टीम में निरंतरता नहीं हैं और न ही वे अवसरों का लाभ उठा पाये।।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!