Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
दर्शकों के सामने जल्द आने वाला 'Special Ops 2'

दर्शकों के सामने जल्द आने वाला 'Special Ops 2'

मुंबई। साल 2020 में रिलीज हुए पहले सीजन की सफलता के बाद अब चर्चित वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा भाग दर्शकों के सामने आने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा इसी सेट पर लौटने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि जब वह इतने समय बाद सेट पर लौटीं तो यह घर लौटने जैसा एहसास था। पुरानी यादें ताजा हो गईं और पहले की तरह टीम के साथ फिर से काम करना उनके लिए बहुत खास और भावुक करने वाला था। सैयामी ने कहा कि पांच साल पहले के शूटिंग के पल, सीन्स और टीम के साथ बिताया समय उन्हें अच्छी तरह याद आ गया। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक शूटिंग सेट नहीं बल्कि उनके दिल के बेहद करीब रहा है। पुराने सह कलाकारों से मिलकर फिर वही केमिस्ट्री महसूस हुई और अपने किरदार को दोबारा निभाना बहुत यादगार रहा। उन्होंने खास तौर पर निर्देशक नीरज पांडे और अभिनेता के. के. मेनन के साथ दोबारा काम करने को एक शानदार अनुभव बताया। उनके मुताबिक, दोनों कलाकार अपनी कहानी कहने की कला में माहिर हैं और उनके साथ काम करने से उन्हें और भी बेहतर बनने की प्रेरणा मिलती है।

‘स्पेशल ऑप्स’ एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर जासूसी वेब सीरीज है। दर्शकों को एक बार फिर से हाई-ऑक्टेन ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और पहले सीजन के प्रशंसकों को फिर से अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करती है। इसके दूसरे सीजन में भी सैयामी अपना पुराना किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि के. के. मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह की अहम भूमिका में लौट रहे हैं। इस बार कहानी डिजिटल जंग की दुनिया पर आधारित है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के गलत इस्तेमाल को दिखाया गया है। सीरीज यह बताती है कि तकनीक जहां एक तरफ इंसानियत के लिए वरदान है, वहीं इसके गलत इस्तेमाल से बड़े खतरे भी पैदा हो सकते हैं। इस सीजन में कई मजबूत कलाकार नजर आएंगे जिनमें करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज जैसे नाम शामिल हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!