
Sonam Kapoor ने पहली बार दिखाई बेटे वायु के चेहरे की झलक
मुंबई। साल 2025 की शुरुआत में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और बेटे वायु के चेहरे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। नए साल के मौके पर सोनम ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वायु का चेहरा साफ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में सोनम और वायु कार में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं, जहां सोनम अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं। वायु की आंखें फैंस का दिल छू रही हैं, और वह क्यूटनेस के मामले में किसी स्टार से कम नहीं लग रहे। सोशल मीडिया पर वायु की तस्वीर देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह कपूर परिवार के लुक्स से भरपूर हैं। खासतौर पर वायु का माथा अपने नाना अनिल कपूर की तरह चौड़ा नजर आ रहा है, और फैंस यह मान रहे हैं कि वह पूरी तरह से नाना अनिल कपूर पर गए हैं। इस तस्वीर को देखकर यह साफ हो गया कि सोनम कपूर के बेटे का चेहरा अपने दादा-दादी के परिवार से काफी मेल खाता है। सोनम कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2018 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी और 2022 में दोनों ने बेटे वायु अहूजा का स्वागत किया।
वायु का जन्म सोनम और आनंद के लिए खुशी का बड़ा मौका था, और अब सोनम ने इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। सोनम कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में फिल्म सावरिया से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें नीरजा, रांझणा, दिल्ली-6, और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं। सोनम को हाल ही में फिल्म ब्लाइंड (2023) में देखा गया था, लेकिन अब वह फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, खासकर अपने बेटे वायु के बारे में। चाहे फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई त्योहार, सोनम ने कभी भी अपने बेटे वायु का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!