Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
स्मिथ किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम : Tim Paine

स्मिथ किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम : Tim Paine

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह स्टीव स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते देखना चाहते हैं हालांकि वह किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं। डेविड वार्नर के संन्यास के बाद से ही स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है पर वह इसमें सफल नहीं होते। स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चार पारियों में केवल 51 रन ही बना पाये थे। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में स्मिथ ने 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं, जिसमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनकी 91 रन की एकमात्र अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।

पेन ने स्मिथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए काफ़ी अच्छे हैं। उन्होने कहा, मैं उसे एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होते देखना पसंद करूंगा, मुझे लगता है कि वह पारी की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। वह कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छा है। वहीं स्मिथ का नंबर चार स्थान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, इस स्थान पर उन्होंने 67 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों की 111 पारियों में उन्होंने 61.50 की औसत से 5,966 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कोई भी विपक्षी टीम चाहेगी कि उसे स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में आउट करने का अवसर मिले। पेन ने कहा, मैं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा होता, तो मैं चाहता कि स्मिथ बल्लेबाजी की शुरुआत करें।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!