Sitare Zameen Par 20 जून को होगी रिलीज
मुंबई। बालीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आमिर की तीन साल बाद किसी फीचर फिल्म में वापसी होगी। आमिर खान इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह जुट चुके हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आमिर खान और गौरी स्प्रैट को मुंबई के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बाहर साथ देखा गया। वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों को एक ही कार से उतरते हुए देखा गया। गौरी ने इस मौके पर सफेद टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी, जिसमें उनका लुक काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश लग रहा था।
वहीं आमिर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए और उन्होंने कैमरे को देखकर हाथ जोड़कर नमस्ते किया। कुछ ही देर बाद फिल्म में आमिर की को-एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने सफेद हुडी और शॉर्ट्स पहन रखे थे और कैमरे के सामने प्यारी मुस्कान दी। बताया जा रहा है कि यह बैठक फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियों के तहत रखी गई थी, जो 19 जून को मुंबई के पीवीआर आइनॉक्स में होने वाला है। खबरों के अनुसार इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आमिर की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रह सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान और सलमान खान भी इस प्रीमियर का हिस्सा बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इवेंट 2025 का सबसे बड़ा फिल्मी समारोह बन सकता है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसे 2007 में आई तारे ज़मीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!