'KBC' के सेट पर बिग बी से मुलाकात की तस्वीरें साझा की सिंगर ने
मुंबई। सिंगर-कंपोजर शेखर रवजियानी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात की अपनी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीरों में कहीं शेखर अमिताभ को माइक देते दिख रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में बिग बी उन्हें आशीर्वाद देते नजर आते हैं। इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ने सेट पर जमकर मस्ती की। पोस्ट शेयर करते हुए शेखर ने बताया कि जब केबीसी के डायरेक्टर का फोन आया और उन्हें शो में आने के लिए कहा गया, तो वे उत्साहित होने के साथ-साथ घबरा भी गए थे। उनकी सबसे बड़ी चिंता थी—वे आखिर पहनें क्या? शो पर जाने से पहले उन्होंने सेट पर रिहर्सल की और क्रू से मुलाकात की। लेकिन जैसे ही अमिताभ बच्चन से आमना-सामना हुआ, उनका त नर्वसनेस गायब हो गया। शेखर ने लिखा कि बिग बी ने उन्हें प्यार भरा आशीर्वाद और गर्मजोशी से भरा हग दिया, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
शेखर के अनुसार, सेट पर बिताई शाम संगीत, हंसी और ढेर सारी यादों से भरपूर थी। हॉट सीट पर बैठना उनके लिए एक अलग ही अनुभव रहा और बिग बी के साथ बातचीत ने इसे और खास बना दिया। उन्होंने अमिताभ को अपना आदर्श, गुरु और सबसे पसंदीदा इंसान बताया तथा कहा कि केबीसी का यह अनुभव उनके जीवन की सबसे अनमोल यादों में हमेशा रहेगा। हालांकि आज शेखर अपनी सफलता और खुशियों के पल खुलकर साझा करते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने जीवन के सबसे कठिन दौर का उल्लेख किया था। उन्होंने बताया था कि कोविड से ठीक पहले उनकी आवाज अचानक चली गई थी और डॉक्टरों ने वोकल कॉर्ड पैरालिसिस की पुष्टि की थी। यह वक्त उनके साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी बेहद दर्दनाक था। आवाज खोने के बाद उन्होंने गाने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी, लेकिन विदेश में डॉक्टर एरिन वॉल्श के इलाज से उन्हें अपनी आवाज वापस मिल सकी। आज शेखर रवजियानी न सिर्फ अपनी आवाज और करियर में मजबूती से वापस लौट चुके हैं, बल्कि जीवन के उतार-चढ़ाव को और गहराई से समझने लगे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!